Multai today News :-मुलताई विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1990 के बाद तो यहां पर चुनाव परिणाम किसी एक दल के पक्ष में नहीं गया है. कभी यहां पर बीजेपी को कभी कांग्रेस या फिर कभी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली मुलताई विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की बीच ही मुकाबला होता रहा है. लेकिन कभी किसी दल को लगातार 2 बार जीत नहीं मिली है. 2018 के चुनाव में जीत हासिल करने वाले सुखदेव पांसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते तो कमलनाथ सरकार में वह मंत्री भी बने थे. लेकिन कांग्रेस सरकार करीब 15 महीने में ही गिर गई

यह भी पड़िए :- Multai news : पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख जी ने नगर में आयोजित प्रतियोगिता के इन तीन विजेताओं को किया पुरूस्कारित जाने पूरी खबर
कितने वोटर कितनी आबादी जाने :-
सुखदेव को 88,219 वोट मिले तो राजा पवार के हिस्से में 70,969 वोट आए. सुखदेव ने 17,250 मतों के अंतर से यह मुकाबला जीता था. मुलताई विधानसभा सीट की कुल आबादी 3,37,694 है जिसमें पुरुष आबादी 1,70,463 है तो वहीं महिलाओं की आबादी 1,67,231.
विधानसभा सीट पर अगर मतदाताओं की बात करें तो इस सीट पर कुल मतदाता 2,29,288 हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,17,702 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,11,580 है. इस सीट पर थर्ड जेंडर के रूप में अन्य 6 मतदाता भी हैं

यह भी जाने :- MP Election : चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी ने दिया इस्तीफा और लगायें सिंधिया पर यह आरोप
1. क्या डॉ हेमन्त राव देशमुख लड़ सकते है निर्दलीय चुनाव :-
सांसद, मुलताई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों से सक्रिय हैं। रोजगार सृजन बोर्ड के अध्यक्ष रहे डॉ. हेमंत विजय राव देशमुख भी मुलताई विधानसभा सीट से भाजपा के प्रबल दावेदार थे। रक्षाबंधन पर भोपाल से प्रकाशित एक प्रमुख हिंदी दैनिक में उनके व्यक्तित्व और सेवा कार्यों पर केंद्रित चार पन्नों की पत्रिका और मुलताई नगर में उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देते हुए लगाए गए लगभग एक दर्जन होर्डिंग्स और सौ कटआउट ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। . राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले मुलताई विधानसभा सीट से बीजेपी ने चन्द्रशेखर देशमुख को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन पिछले 8 साल से इलाके में सक्रिय हेमंत विजय राव देशमुख के समर्थक लगातार उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं. श्री देशमुख का कहना है कि उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही तमाम समर्थकों और धार्मिक-सामाजिक-जातीय संगठनों की ओर से चुनाव लड़ने का लगातार दबाव बन रहा है. लेकिन मैंने सभी को बता दिया है कि अभी मैंने चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं

Also Read :- SBI बैंक के ग्राहको के लिए खुशखबरी, बैंक के सारे काम व्हाट्सएप्प पर करें घर बैठे, देखे पूरी खबर