Sunday, July 6, 2025
HomeLocal NewsMultai News : जमीनी रणभूमि में दो व्यापारियों का 'दंगल', थाने में...

Multai News : जमीनी रणभूमि में दो व्यापारियों का ‘दंगल’, थाने में दर्ज हुआ ‘काउंटर केस’ का रोमांच

जमीनी रणभूमि में दो व्यापारियों का ‘दंगल’, थाने में दर्ज हुआ ‘काउंटर केस’ का रोमांच!

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Multai News । मुल्ताई के शांत समझे जाने वाले माहौल में शुक्रवार को उस वक्त जोरदार हलचल मच गई, जब शहर के दो प्रतिष्ठित व्यापारियों के बीच ‘जमीन’ को लेकर ऐसा ‘महाभारत’ छिड़ा कि लात-घूंसे चले, गाली-गलौज हुई और आखिरकार मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस को भी इस हाई-वोल्टेज ड्रामे में ‘बाहुबली’ बनकर बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर कानूनी ‘अखाड़ा’ तैयार कर दिया।

क्या था ‘जमीनी’ पेंच?

कहानी की शुरुआत होती है बिरुल रोड स्थित एक जमीन के टुकड़े से, जिसे लेकर व्यापारी मुकेश भार्गव और उनके बेटे अक्षत भार्गव (अमन भार्गव के साथ) खेत पर मौजूद थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी शाम ढलते-ढलते वहां एंट्री हुई शहर के दूसरे नामी व्यापारी संजय अग्रवाल की। संजय अग्रवाल ने आते ही जमीन को ‘विवादित’ करार दिया और भार्गव बंधुओं से तुरंत वहां से चले जाने को कहा। लेकिन भार्गव परिवार कहां पीछे हटने वाला था? उन्होंने संजय अग्रवाल की बात को अनसुना कर दिया।

और फिर शुरू हुआ ‘दंगल’!

बस, फिर क्या था! ‘तू-तू, मैं-मैं’ का दौर जल्द ही ‘हाथापाई’ में बदल गया। खबरों के मुताबिक, संजय अग्रवाल अपने साथ बबलू साहू को लेकर आए थे और दोनों ने मिलकर मुकेश भार्गव, अक्षत भार्गव और अमन भार्गव पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों पक्षों को चोटें आईं। गुस्से में लाल संजय अग्रवाल और बबलू साहू ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

थाने में खुला ‘मुकदमों का पिटारा’!

माहौल गरमाया तो दोनों पक्ष सीधे पुलिस थाने पहुंचे। पहले शिकायत करने पहुंचे अमन भार्गव ने पूरा वाकया बयां किया और संजय अग्रवाल व बबलू साहू पर मारपीट और धमकी का आरोप लगाया। लेकिन यह कहानी का सिर्फ एक पहलू था!

कुछ ही देर बाद, संजय अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने भी अमन भार्गव, मुकेश भार्वग और अक्षत भार्गव पर पलटवार करते हुए मारपीट का आरोप लगाया। थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने इस ‘हाई-प्रोफाइल’ झगड़े को देखते हुए फौरन एक्शन लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ‘काउंटर केस’ बनाया गया है। यानी, अब दोनों पक्षों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे।

कौन-कौन है ‘कटघरे’ में?

पुलिस ने फिलहाल संजय अग्रवाल, बबलू साहू, अमन भार्गव, मुकेश भार्गव और अक्षत भार्गव, इन सभी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि यह ‘जमीनी दंगल’ कहां जाकर थमता है और कौन इसमें जीतता है, कौन हारता है! लेकिन इतना तय है कि मुल्ताई शहर में यह ‘दो व्यापारियों का युद्ध’ लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular