Saturday, July 5, 2025
Homeउदासीनता की भेंट चढ़ा मां ताप्ती जन्मोत्सव: अधिकारी नदारद, अधीनस्थ निभाते रहे...

उदासीनता की भेंट चढ़ा मां ताप्ती जन्मोत्सव: अधिकारी नदारद, अधीनस्थ निभाते रहे औपचारिकता

उदासीनता की भेंट चढ़ा मां ताप्ती जन्मोत्सव: अधिकारी नदारद, अधीनस्थ निभाते रहे औपचारिकता

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tapti jamotsav आगामी मां ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर मुलताई नगरपालिका में हुई बैठक में अधिकारियों की बेरुखी और उदासीनता खुलकर सामने आई। एसडीएम की अनुपस्थिति में बुलाई गई इस बैठक में अधिकांश विभागों के प्रमुखों ने स्वयं उपस्थित होने के बजाय अपने अधीनस्थों को भेजकर महज औपचारिकता निभाई, जिससे पर्व की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।निर्देशों की अवहेलना और विभागीय समन्वय का अभाव:एसडीएम ने पूर्व में ही बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए थे और अनुपस्थिति की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके, इन निर्देशों की खुले तौर पर अवहेलना की गई। यह स्थिति विभागीय समन्वय की कमी और पर्व के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाती है।तीन दिवसीय उत्सव, तैयारियों में ढिलाई:30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय मां ताप्ती जन्मोत्सव में भव्य शोभायात्रा, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता, कन्या प्रतिभोज, आरती थाल सजावट और भजन संध्या जैसे विविध कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। लेकिन बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुखों की अनुपस्थिति ने इन आयोजनों की गंभीरता को कम कर दिया है। नगरपालिका अध्यक्ष, सभापति और पार्षदों की मौजूदगी के बावजूद, बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका, जिससे आयोजकीय तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई है।विकास कार्यों पर भी दिखा असर:जन्मोत्सव के दौरान स्टेशन रोड डिवाइडर की मरम्मत सहित अन्य विकास कार्य भी प्रस्तावित हैं। महिला एवं बाल विकास, पीएचईडी, आयुष और स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें निराश्रितों के लिए प्रतिभोज, रंगोली प्रतियोगिता और डिवाइडर की सफाई जैसे कार्य शामिल हैं। अनुपस्थित विभागों के खिलाफ जवाबदेही तय करने की बात कही गई है, लेकिन यह उदासीनता कहीं न कहीं पर्व के सफल आयोजन को प्रभावित कर सकती है।यह स्थिति दर्शाती है कि मुलताई के प्रमुख त्यौहार मां ताप्ती जन्मोत्सव के लिए विभागीय स्तर पर अपेक्षित गंभीरता का अभाव है, जिसका सीधा प्रभाव पर्व की भव्यता और जनभागीदारी पर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular