Train Accident : मथुरा जंक्शन पर देर रात हुआ बढ़ा ट्रेन हादसा, मौके पर पहुंचे अधिकारी ने की मदद जाने डिटेल्स जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि अभी के समय में काफी बड़े हादसे हो रहे और जानकारी के तहत बता दे कि उत्तरप्रदेश में मथुरा जंक्शन पर मंगलवार की रात एक ट्रेन हादसा हो गया। जिसकी खबर मिलते ही वहां पर कुश अधिकारी भी पहुंच गये और यह हादसा काफी ज्यादा खतरनाक हुआ था। वैसे तो समय चलते बच गया नहीं तो कई लोगो की जान जा सकती थी। बता दे की यह हादसा शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन के अचानक स्पीड तेज होने से प्लेटफॉर्म पर चढ जाने की है तो आइए जानते है क्या है पूरी बात
Train Accident : मथुरा जंक्शन पर देर रात हुआ बढ़ा ट्रेन हादसा, मौके पर पहुंचे अधिकारी की टीम ने की मदद जाने डिटेल्स

यह भी जाने :-
जाने क्या है घटना
आपको बता दे की यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर मंगलवार की रात ट्रेन हादसे की है यह घटना प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई है और बता दे की मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी थी जिसके तुरंत बद ही इसके बाद यह एकदम से दोबारा से तेजी से चल और प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ गई इस हादसे के समय प्लेटफॉर्म के पास 5-6 लोग खड़े भी थे और एक बच्चा इस हादसे के तहत ट्रेन के नीचे आ गया गनीमत हुई की वहा से बचा भाग निकला नहीं तो उसकी जान जा सकती थी यह हादसा काफी बढ़ा हो जाता लेकिन यह बढ़ा होने से बच गया।
Train Accident : मथुरा जंक्शन पर देर रात हुआ बढ़ा ट्रेन हादसा, मौके पर पहुंचे अधिकारी की टीम ने की मदद जाने डिटेल्स

घटना स्थल पर पहुंचे यह अधिकारी
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि जैसे की घटना का पता चला वैसे वहा डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव के साथ ही आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार और इनके अलावा भी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे इस घटना के तहत सुपरफास्ट और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों का आवागमन भी बंद कर दिया गया ह। और जिसके वजह से सभी को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है यह हादसे में अच्छा हुआ की बच्चा बच गया नहीं तो लेने के देने पढ़ सकते थे।
Train Accident : मथुरा जंक्शन पर देर रात हुआ बढ़ा ट्रेन हादसा, मौके पर पहुंचे अधिकारी की टीम ने की मदद जाने डिटेल्स
