Super Blue Moon:-बहुत ही सालों बाद गली मे आया सुपर ब्लू मून,क्या आपने भी देखा चाँद का अद्भुत द्रश्य

Super Blue Moon:
बहुत समय के बाद आसमान में एक अद्भुत सुपर ब्लू मून के सुंदर नज़ारे के साथ एक अनोखी और आश्चर्यजनक घटना भी घटित हुई है,और जी हाँ आपको बताते है बिहार और यूपी के साथ देश के कई हिस्सों में यह ब्लू मून का नज़ारा दिखाई दे रहा है,अब आपको बता दे कि बिहार के पटना में दिखाई दिए सुपर मून की तस्वीरें सामने भी आयी हैं, इसमें चाँद बहुत ही ज़्यादा चमकिला नज़र आ रहा है और इसके साथ ही इसमें और भी कुछ अलग देखने को मिला है आपको बता दें कि शनिग्रह भी दिखाई दिये।

मित्रों अब आपको बता दे की नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार जैसे जैसे रात होते गई ऐसा लगा कि जैसे शनि ग्रह के चंद्रमा के चारों ओर एक चक्कर मे घूम रहा है, सुपर ब्लू मून का नज़ारा 31 अगस्त की सुबह तक दिख रहा था ,लेकिन सुपर ब्लू मून को देखने का सबसे अच्छा समय गुरुवार को सुबह होने के थोड़े बाद का था, फिर भी इसे बुधवार 30 अगस्त तक रात मे साढ़े नौ बजे के आस पास बहुत ही आकर्षक और चमकीले रूप में देखा गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीती एक अगस्त को फूल मून का नज़ारा दिखाई दिया था, वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट के संस्थापक और इतालवी खगोल शास्त्री जियान लुका मौसी के अनुसार इसके बाद हमें रात कर दो बजकर 37 मिनट तक सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा। वही आपको बता दें कि सुपर ब्लू मून एक खगोलीय घटना है जो तब घटित होती है,जब फ़ुल मून अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे पास वाले बिंदु पर पहुँच जाता है और सुपर मून घटित घटना के पश्चयात चाँद सामान्य से ज़्यादा बड़ा और चमकीला भी दिखाई देता है।
यह भी जाने :-
Tata की वाट लगाने आई Maruti की ये MPV दमदार माइलेज और किलर लुक के साथ मिल रही मात्र ₹5 लाख रूपये में
Super Blue Moon:-बहुत ही सालों बाद गली मे आया सुपर ब्लू मून,क्या आपने भी देखा चाँद का अद्भुत द्रश्य