SGB: 11 सितंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका, सिर्फ खर्च करना होगा इतना पैसा, जाने कीमत जानकारी के लिए बता दे अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका मिलने वाला है। बता दे केंद्र सरकार की और से सोने खरीदने की सबसे अच्छी सेलिंग की जानी है। जिसमें आपको बाजर से कम कीमत में सोना आसानी से मिल जाएगा।
बता दें इस बारे में आरबीआई की और से ये जानकारी दी गई है। इस जानकारी के बाद से आप चेक कर सकते हैं आप कब से कब तक कम कीमत में गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं। और किस कीमत में आपको गोल्ड मिलेगा।अधिक जानकारी के लिए आगे पड़े।
SGB: 11 सितंबर से मोदी सरकार बेचेंगी सस्ता सोना, सिर्फ खर्च करना होगा इतना पैसा, जाने कीमत

यह भी देखे :-
देखे किस कीमत में मिल रहा सोना
आपको बता दे आरबीआई ने इस शुक्रावार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉन्ड की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम की कीमत में तय किया गया है। इसे लेकर बैंक के द्वारा बताया गया है की इस गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी 11 सितंबर से होनी है। और ये चालू फाइनेंशियल ईयर के लिए SGB की दूसरी किस्त होगी। आरबीआई ने अपने एक बयान में बताया कि SGB की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 रुपये प्रति ग्राम कीमत में मिल सकता है।
देखते है कितनी दी जाएँगी छूट
आपको बता दे सरकार ने आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से अप्लीकेशन करने का भुगतान वाले निवेशकों को अंकित मुूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है।और इस बयान के अनुसार, ऐसे निवेशकों के लिए एसजीबी का मूल्य 5,873 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस कीमत में आप 11 से 15 सितंबर तक सोने की खरीददारी कर सकते है।
SGB: 11 सितंबर से मोदी सरकार बेचेंगी सस्ता सोना, सिर्फ खर्च करना होगा इतना पैसा, जाने कीमत

इसे भी पड़े :-
देखे खरीदारी कहां से करें
आपको बताये एसजीबी की खरीदारी पहले नवंबर 2015 से शुरु हुई थी। इसकी खरीदारी करने के लिए आपको बॉन्ड की बिक्री बैंकों, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और शेयर मार्कट एवं स्टॉक एक्सचेंज से कॉनटैक्ट कर सकते हैं।
कम से कम 1 ग्राम सोने के लिए निवेश
बता दे इस बॉन्ड को 1 ग्राम के आधार पर सेल किया जाना है। एसजीबी की मैच्योरिटी अवधि 8 सालों की हो सकती है।परन्तु आप चाहें तो 5 सालों के बाद बेच सकते हैं। इस स्कीम के द्वारा कम से कम 1 ग्राम सोने के लिए निवेश किया जा सकता है। वहीं मैक्जिमम 4 किलो एसजीबी बॉन्ड खरीद सकते हैं।
SGB: 11 सितंबर से मोदी सरकार बेचेंगी सस्ता सोना, सिर्फ खर्च करना होगा इतना पैसा, जाने कीमत

यह भी पड़े :-