PSYCHOLOGY OF LOVE AND ATTRACTION प्रेम ओर आकर्षण के जुड़ी कुछ मनोवैज्ञानिक बाते:- हर इंसान के जीवन में प्यार का बहुत विशेष महत्व होता है, प्रेम के बिना जीवन नीरस होता है।प्यार के बिना खुशहाल जिंदगी की कल्पना करना भी कठिन है इसी प्यार के जरिए हम अपने परिवार से अपने अपनों से जुड़ते हैं।
प्रेम का भाव ही व्यक्ति को सरल और तरल दोनों बनाता है और हर अच्छे इंसान हैं में सरलता और तरलता यही दोनों को सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।तो आइए आज आपको हम प्रेम और आकर्षण से जुड़े कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्यों के बारे में बताते हैं पढिए ओर भी :-
1. अगर आप प्यार जैसी फीलिंग या किसी रिलेशनशिप में पड़ने से डरते है तो साइंस में इसे फिलोफोबिया कहा जाता है।

5. जिस व्यक्ति से आप आकर्षित होते हैं, उसकी हर बात पर आप सामान्य से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं. उसके द्वारा किये मजाक पर भले ही किसी हो हंसी न आये, आप हँस-हँस कर लोटपोट हो सकते हैं।

6.अक्सर देखा गया है कि अगर आप किसी को पसंद करते हैं मगर वो आपको भाव नहीं देता तो Frustration Attraction हो जाता है मतलब वो आपको और ज्यादा ही अच्छा लगने लगता है। 7.पुरुषों को मुस्कुराती हुई औरत बहुत जल्दी Attract करती है। इसके ठीक उल्टा स्त्रियाँ को ऐसे पुरुष बहुत आकर्षक लगते हैं जो बहुत ही कम मुस्कुराते हैं। इसलिए पुरुष ध्यान रखें कि स्त्रियों को Attract करना है तो अपने मुस्कान की दुकान कम ही खोलें।
8. दूसरों को आकर्षित करने के लिए आप देखने में अच्छे हैं या बुरे इससे भी ज्यादा इस बात का फर्क पड़ता है कि आप खुद को लेकर कितना कॉन्फिडेंट हैं। अगर आप खुद को पसंद करते हैं तो दूसरे भी आपको पसंद करेंगे बशर्ते आपके अंदर इस बात की अकड़ नहीं होनी चाहिए।
