Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

Table of Contents

Petrol Diesel Prices Today :-

देश भर में आज मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel ) के नये  ताजा रेट  जारी हो गए हैं राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखा गया.  कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल  के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों  जबलपुर इंदौर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं

3 October मंगलवार को एमपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव

Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट
Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

यह भी जाने :- LPG Gas Price: एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी, फटाफट देखे नई कीमत 

जाने अपने शहरों मे  पेट्रोल और डीजल ताजा रेट :-

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नै 102.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
भोपाल 110.20 98.67
रांची 96.68 94.84
बेंगलुरु 105.25 95.26
पटना 104.25 95.51
चंडीगढ़ 97.93 89.50
लखनऊ 98.92 90.26

एमपी मे पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Mp )

1. आज इंदौर में पेट्रोल की कीमत 87.34 रुपये प्रति लीटर

2. ग्वालियर में कीमत 87.26 रुपये प्रति लीटर

3. जबलपुर में  कीमत 87.30 रुपये प्रति लीटर

एमपी मे डीजल की कीमत

1. जबलपुर में डीजल की कीमत 78.48 रुपये प्रति लीटर

2. इंदौर में डीजल की कीमत  78.51 रुपये प्रति लीटर

3. ग्वालियर में डीजल की कीमत 78.41 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट
Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

 

 

यह भी पड़े :- Ration Card List एमपी में सरकार ने जारी की बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट इस आसान प्रोसेस के जरिये फटाफट देखे लिस्ट में अपना नाम 

घर बैठे आराम से जानें पेट्रोल डीजल का ताजा रेट :- 

आप अपने मोबाईल मे  SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं ताजा रेट अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा

रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें :- 

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट
Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

यह भी जाने :- Maruti Alto का मिलेंगा अब रौंद्र रूप देखने को लक्जरी लुक और बाहुबली जैसे दमदार फीचर के साथ मिलेंगी इतनी कम कीमत में 

हर शहर में अलग-अलग रेट :- 

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं

Also Read :- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana: इस योजना के तहत करोड़ो किसानो के लिए 15वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर, फटाफट देखे 

Also Read :- LIC Of India बेहद कमाल की है एलआईसी की ये छप्परफाड़ पॉलिसी छोटे से निवेश पर मिल रहा बम्पर रिटर्न, फटाफट देखे 

Petrol Diesel Prices Today- भोपाल से लेकर दिल्ली तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने अपने शहरों का ताजा रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *