Multai news :पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख ने नगर में आयोजित प्रतियोगिता के तीन विजेता को किया पुरूस्कारित जाने पूरी खबर आपको बता दे की हमारे नगर में अभी अभी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिस प्रतियोग्यता में काफी सारे लोग शामिल थे। जिसके चलते काफी सरे लोगो ने इस प्रतियोगिता में भाग भी लिया था। बता दे की इस प्रतियोगिता का नाम मेन्स ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता है। जिसका आयोजन एबी फिटनेस क्लब में रविवार दोपहर किया गया था। इस प्रतियोगिता में तीन विजिताओ को पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख जी के द्वारा इनाम वितरित किया गया है तो आज हम आपको इसी प्रतियोगिता के बारे में बताने वाले है।
Multai news : पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख जी ने नगर में आयोजित प्रतियोगिता के इन तीन विजेताओं को किया पुरूस्कारित जाने पूरी खबर

बता दे की यह इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हेंमत विजयराव देशमुख तथा संदीप कामड़ी जी भी शामिल थे। और यह प्रतियोगिता काफी बड़े स्तर पर की गई थी। तो आइये हम आपको इस प्रतियोगिता में क्या हुआ और कौन विजेता रहा सब जानकारी देते है।
यह भी जाने :-
Metro:दिल्ली मे मेट्रो मे लड़कों ने चुन्नी ओड़कर लगाए लाजवाब ठुमके देखिए वायरल शो
RBI MPC Minutes आरबीआई महंगाई को लेकर चिंतित, रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं, जाने पूरी डिटेल्स
जाने कितने प्रतियाशी थे इस प्रतियोगिता में शामिल
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतियोगी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम गुर्जर द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने 195 किलो वेट उठाकर जित अपने नाम पे की है। इस प्रतियोगिता में द्वितिय स्थान पर अमर काले तथा तृतिय स्थान पर जतिन गोहे ने जित हासिल की है। बता दे की इन तीनों प्रतिभागियों को पूर्व अध्यक्ष हेंमत विजयराव देशमुख के शुभ हटो से ट्राफी, मैडल एवं नगद राशि दी गई है। और अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जो की काफी बड़ी बात है।
बता दे की प्रथम पुरूस्कार विजेता प्रथम गुर्जर ने बताया कि उनके द्वारा प्रतियोगिता के लिए जिम संचालक आशिष बर्थे एवं अविश बर्थे द्वारा उन्हे बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। जिसके वजह से वह जित हासिल कर पाए है।
Multai news : पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख जी ने नगर में आयोजित प्रतियोगिता के इन तीन विजेताओं को किया पुरूस्कारित जाने पूरी खबर

क्या था इस प्रतियोगिता का उद्देश्य
आपको बता दे की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिम संचालक आशिष बर्थे के अनुसार यह है की वर्तमान में युवाओं को फिट रहना चाहिए। साथ ही यह कहाँ है की इस योजना के तहत काफी फायदे होने वाले है क्युकी इससे कई सरे लोग प्रभावत होने वाले है। बता दे की बीने सरीर के हम कुछ भी नहीं कर सकते है। और इसलिए शारारिक सौष्ठव को प्राथमिकता देना युवाओं को स्वस्त रखता है। इस कार्यक्रम में हेंमत विजयराव देशमुख तथा संदीप कामड़ी ने कहा है कि एबी फिटनेस क्लब द्वारा युवाओं की फिटनेस के लिए शानदार आयोजन करने पर वह काफी खुश है।
Multai news : पूर्व अध्यक्ष हेंमत देशमुख जी ने नगर में आयोजित प्रतियोगिता के इन तीन विजेताओं को किया पुरूस्कारित जाने पूरी खबर

जानकारी के अनुसार हेंमत विजयराव देशमुख जी के द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपए, द्वितिय 2100 रूपए तथा तृतिय 1100 रूपए पुरस्कार दिया गया है। साथ ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य प्रतियोगियो को प्रमाण पात्र वितरित किये गया। और जो भी लोग मेन्स ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल थे उनको भी विश्वास दिया गया की वह उनके साथ है।