MP RAIN UPDATE: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात, देखे पूरी खबर जानकारी के लिए बता दे मध्य प्रदेश में लंबे ब्रेक के बाद बारिश का दौर चालू हो चूका है। और गुरवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बरसात होती हुई बताई गयी है। सबसे ज्यादा बारिश बैतूल जिले में रिकार्ड बताई गयी है।बता दे बैतूल में इस अवधि में 2.7 इंच बारिश हो चुकी है। तथा वहीं टीकगमढ़ में बान सुजारा डैम के दो गेट खोलने पड़ गए है।मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावनाओं के बीच गुरुवार को प्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।
MP RAIN UPDATE: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात, देखे पूरी खबर

यह भी देखे :-
देखे बैतूल में कितनी हुई बारिश
आपको बता दे सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 2.7 इंच तथा खंडवा, जबलपुर में एक इंच, खरगोन , खजुराहो , धार में आधा इंच बारिश बताई जा रही है तथा राजधानी भोपाल, इंदौर, पचमढ़ी, सतना, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला और सिवनी जिले में भी बहुत ज्यादा बारिश होते हुए देखी गयी है। तथा टीकमगढ़ और ऊपरी इलाकों में बीते दो दिनों से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। और बारिश के कारण से टीकमगढ़ में सुजारा बांध के दो गेट खोलने पड़ गए है।
MP RAIN UPDATE: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात, देखे पूरी खबर

इसे भी पड़े :-
देखे 24 घंटे में कहां और कितनी ज्यादा हुई बारिश
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे बारिश के कारण से टीकमगढ़ में सुजारा बांध के दो गेट खोलने पड़ गए है। और यह यह बांध धसान नदी पर बना हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध में लगातार पानी आ रहा है। एक दिन पहले ही यह बांध 100 फीसदी भर गया था। बांध के दोनों गेट 0.50 मीटर खुले हुए है।मौसम विभाग के मुताबिक पचमढ़ी में 1.48 इंच बारिश देखि गयी है।जबकि सतना 1.31, उमरिया 1.47, रतलाम 1.21, खजुराहो 1.5, जबलपुर 1.8, उज्जैन 1.2, छिंदवाड़ा 0.91, टीकमगढ़ 0.86, खंडवा 0.70, इंदौर 0.69 बारिश होते हुए देखी गयी है।
इसके साथ और सागर 0.67, बैतूल 0.59, खरगोन 0.59, धार 0.47, नौगांव 0.42, सीधी 0.37, गुना 0.34, शिवपुरी 0.31, ग्वालियर 0.29, रीवा 0.25, रायसेन 0.23, मलाजखंड 0.20, सिवनी 0.16, दमोह 0.15, नर्मदापुरम 0.14, नरसिंहपुर 0.07, दतिया 0.07, मंडला 0.07, भोपाल 0.06 में बारिश होते हुए देखी गयी है।
MP RAIN UPDATE: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, बैतूल में सबसे ज्यादा 2.7 इंच हुई बरसात, देखे पूरी खबर

यह भी पड़े :-