Lotus Emeya: ये है देश मे बिकने वाली हाई स्पीड लग्जरी कार मात्र 2.8 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की स्पीड ,जाने पूरी डिटेल्स
Lotus Emeya:
ये है देश मे बिकने वाली हाई स्पीड लग्जरी कार मात्र 2.8 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार रेसिंग कार निर्माता कंपनी लोटस ने फिलहाल में अपनी एक नई एमेया इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। यह एक स्पोर्ट्स सेडान है जिसका लुक बहुत ही स्टाइलिश दिया गया है। और इतना ही नहीं ये कार टेस्ला मॉडल एस को सीधी मात देने में भी सफल है।कंपनी ने अपनी इस नई स्पोर्ट्स सेडान एमेया को एलेट्रे और एविजा इलेक्ट्रिक कार के बाद लांच किया है। और वहीं इसका उत्पादन चीन के वुहान में 2024 में शुरू किया जाएगा।

यह भी देखे :
Mp Rain : सितम्बर तोड़ेगा 100 साल पुराना रिकार्ड इन राज्यों में उठेगा भयंकर मानसून मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Creta की बोलती बंद करने आ गई Maruti की तगड़े फीचर वाली कार कातिलाना लुक और 35kmpl माइलेज के साथ करेंगी दीवाना
Lotus Emeya :
अब आपको बता दें कि लोटस एमेया में कंपनी ने एक डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है।और यह मोटर 905 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 984 एनएम का पीक टॉर्क को जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें एक ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन भी दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार ये कार कम से कम 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सफल है। और वहीं इसमें कंपनी ने 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी उपलब्ध कराई है।

यह भी देखे :
MP Election 2023: एमपी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने आ रही है ये पार्टी, देखे क्या हो सकती है इस दल की रणनीति
Tata की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti की यह कार 32kmpl माइलेज और कातिलाना लुक के साथ लुटेंगी सबका दिल
Lotus Emeya Powertrain:
अब आपको बता दे की कंपनी ने इसमें 102 किलोवाट का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है। और वहीं माना जा रहा है कि इस कार का लोअर वर्जन एक बार फुल चार्ज में कम से कम 600 किमी की रेंज उपलब्ध कर सकती है। वहीं इसका परफॉर्मेंस वर्जन एक बार के चार्ज में लगभग 500 किमी की रेंज देने में सफल होगा। और जानकारी के अनुसार यह कार कम से कम 18 मिनट में 350 वॉट डीसी चार्जर की मदद से कार को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकती है। और वहीं ये कार कम से कम 5 मिनट के चार्ज में 150 किमी की रेंज उपलब्ध कराएगी।

यह भी देखे :
Tata की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti की यह कार 32kmpl माइलेज और कातिलाना लुक के साथ लुटेंगी सबका दिल
Mp update : ग्राम पंचायत की आवास सूची हुई जारी अपने मोबाइल से घर बैठे ऐसे चेक करे अपना नाम जाने डिटेल्स
Lotus Emeya Design:
अब सबसे महत्वपूर्ण बात बता दे इसके डिजाइन की तो कंपनी ने इसमें एक एक्टिव फ्रंट ग्रिल, रियर डिफ्यूजर और रियर स्पॉइलर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसमें एक सेंट्रल कंट्रोल एयर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। और ऑनबोर्ड सेंसर एक सेकंड में 1,000 बार सड़क को एहसास करते हैं। और वहीं इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।