Free Ration: राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी, देखे कब से होगा विवरण जानकारी के लिए बता दे सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 12 से 23 सिंतबर तक का समय दिया है। ये लाख अंच्योदय राशन कार्डधारकों को भी दिया जा रहा है। इसमें एक बार तीन महीने की चीनी भी मिलेगी।
और इसे लेकर DSO विजय प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया की इस जुलाई से अगस्त और सितंबर में अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से 3 किलों चीनी दी जाएँगी।अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन फ्री में दिया जाएगा। तथा वहीं पात्र गृगस्थी कार्डधारकों को 5 किलो प्रति यूनिट फ्री राशन दिया जाएगा।
Free Ration: राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी, देखे कब से होगा विवरण

यह भी पड़े :-
देखे सप्लाई इंस्पेक्टर को घटतौली पर होगी कार्रवाई
आपको बता दे 12 से 23 सितंबर को शाहजहांपुर में भी गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी दुकानों पर मुफ्त राशन का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में जिलापूर्ति कार्यालयों ने सभी कोटेदारों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा राशन देने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। इसको लेकर उनके द्वारा कहा गया की अंत्योदय पुरस्कार धारकों को इस बार तीन किलोग्राम प्रति कार्ड 18 रुपये से 54 रुपये में त्रैमासिक चीनी का वितरण भी होना है।
बता दे इस राशन का विवरण जुलाई, अगस्त और सितंबर में होना है। तथा डीएसओ ने सभी पुर्ति अधिकारियों को कहा कि वह सभी गुणवत्ता और घटतौली से अपना खिलवाड़ करने वाले कोटेदारों पर ध्यान दें। जो कि कोई गलत काम करें, इसके साथ में उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जानी है।
Free Ration: राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी, देखे कब से होगा विवरण

इसे भी पड़े :-
उपभोक्ता कोटेदार की मांग कानूनी कार्यवाई
जानकारी के लिए बता दे अंत्योदय कार्ड रखने वाले लोगों की संख्या 37841 है। घरेलू कार्डधारकों की संख्या 534159 है। जिसके बाद कुल राशन कार्डधारको की संख्या 5,72,000 हो जाती है। और इसके बारे में डीएसओ ओमहरि उपाध्याय के द्वारा बताया कि राशन पूरी तरह से फ्री है। अगर कोई उपभोक्ता कोटेदार की मांग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी रुप से कार्रवाई की जा सकती है।
Free Ration: राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी, फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी, देखे कब से होगा विवरण

यह भी पड़े :-