DAILY LIFE FACT मच्छर कुछ रंगों के तरफ ही आकर्षित होते है आगे पढिए यह भी इस खबर मे:- कुछ ऐसे जरूरी तर्क जो आपके दैनिक जीवन मे जानना जरूरी है हमने कुछ दिलचस्प सत्य एकत्र किए हैं जो आपको कुछ चीजों को दोबारा उसी तरह से करने से पहले सोचने पर मजबूर कर देंगे आइए जाने :- 1. मच्छर कुछ रंगों के ओर ही आकर्षित होते है । यह छोटे मच्छर dark colour के तरफ attract होते है । एक शोध से पता लगाया गया है की काला रंग सफेद रंग की तुलना मे ज्यादा मच्छर को पकड़ता है।

2. सोने से तुरंत पहले खाना खाने से डरावने सपने आते है। सोने पहले कुछ भी खाना अच्छी आदत नहीं है 1 खोज के अनुसार बताया गया है की सोने के दौरान कुछ भी खाना हमारी नींद पर नकारात्मक प्रभाव डालता है दूसरी खोज के अनुसार यह भी पता लगाया गया है की dairy product सोने के दौरान खाने से ज्यादा डरावने सपनों का कारण बनते है दूसरे भोजन के तुलना मे।


