ASIA CUP 2023: हारिस रऊफ ने खोया आपा, ईशान किशन को आउट कर दिखाए तेवर, अगले ओवर में ही हार्दिक ने लगा दिए होश ठिकाने

यह भी देखे :-
देखे कैसे ईशान किशन को आउट कर हारिस ने दिखाए तेवर
बता दे ईशान किशन का शतक होने ही वाला था परन्तु नहीं हो पाया। और उनके और पंड्या के बिच हुई साझेदारी से भारत 250 रन के स्कोर के पार पहुंच गया था। ईशान 82 रन बनाकर आउट हो गए। और उनका विकेट हारिस रउफ के द्वारा लिया गया था। ईशान को आउट करने के बाद हारिस ने ऐसी हरकत की जिसे देख सब दंग रह गए। भारतीय पारी के 38वें ओवर में हारिस ने ईशान को पवेलियन की राह दिखाई और विकेट हासिल करने की खुशी में आपा खो बैठे।
बता दे भारतीय विकेटकीपर की और से ग़ुस्से में दीखते हुए उन्हें हाथ के इशारे से उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। इस पर ईशान के द्वारा कोई रिएक्शन नहीं दिया गया। परन्तु हार्दिक पंड्या के द्वारा इस पूरे वाकये को दूसरे छोर से देखा और उन्होंने हारिस के होश उड़ा दिए।
ASIA CUP 2023: हारिस रऊफ ने खोया आपा, ईशान किशन को आउट कर दिखाए तेवर, अगले ओवर में ही हार्दिक ने लगा दिए होश ठिकाने

इसे भी पड़े :-
देखे हार्दिक ने कैसे लिया ईशान का बदला