Aprilia RS 457: कवासकी निनजा 400का सत्यानाश करने आ रही Apriliaकी न्यू स्पोर्ट्स बाइक,दमदार इंजन और फीचर्स से ढाएंगी कहर
Aprilia RS 457:
कवासकी निनजा 400का सत्यानाश करने आ रही Apriliaकी न्यू स्पोर्ट्स बाइक,दमदार इंजन और फीचर्स से ढाएंगी कहर स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी अप्रिलिया ने अभी फिलहाल में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक अप्रिलिया आर एस 457 से पर्दा उठाया है। और इस बाइक का लुक बहुत ही शानदार है। अब आपको जानकारी के अनुसार इस बाइक को इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। और वहीं इसमें आपको कई सारी नई -नई खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी। और इतना ही नहीं ये नई बाइक कावासाकी निंजा 400 बाइक का पूरा सत्यानाश करने मे सफल होगी। और वहीं इसमें एक ट्विन-सिलेंडर इंजन भी देखने को मिलेगा।

यह भी देखे :
MP Rain : मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Creta की बोलती बंद करने आ गई Maruti की तगड़े फीचर वाली कार कातिलाना लुक और 35kmpl माइलेज के साथ करेंगी दीवाना
Aprilia RS 457 Design:
अब आपको बता दें इसके लुक कि इस नई स्पोर्ट्स बाइक में डबल फ्रंट फेयरिंग, स्लीक 2-इन-2 एग्जॉस्ट,अंडरबेली साइलेंसर, एलईडी फ्रंट हेडलैंप, नया 5-इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान कराया जाएगा। और इतना ही नहीं इस बाइक को कंपनी ने हल्के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसकी मदद से इस बाइक की हैंडलिंग भी बहुत ही स्मूथ होगी और इसे कई एडवांस्ड न्यू तकनीक से लैस किया गया है।

यह भी देखे :
MP Election 2023: एमपी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने आ रही है ये पार्टी, देखे क्या हो सकती है इस दल की रणनीति
Tata की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti की यह कार 32kmpl माइलेज और कातिलाना लुक के साथ लुटेंगी सबका दिल
Aprilia RS 457 Engine:
अब बात करते है इंजन की तो कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर 457 सीसी इंजन प्रदान कराया है। और ये इंजन 48 बीएचपी की मैक्स पॉवर जनरेट करने में सफल होगी। और इसके अलावा इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। और साथ ही इस बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी प्रदान कराया गया है। और ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए है। और कंपनी की इस बाइक में 3 राइडिंग मोड और 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा।

यह भी देखे :
MP News : मध्यप्रदेश में सूखती फसल की भरपाई के लिए सरकार 40 लाख किसानो को दे रही 700 करोड़ की बिमा क्लेम राशि
MP Weather update: सूखे के खतरे में मध्य प्रदेश के 28 जिले, इंद्रदेव को मनाने महाकाल के दरबार जाएंगे सीएम शिवराज, बारिश न होने से किसान परेशान
Aprilia RS 457 Price:
सबसे महत्वपूर्ण बात अब आपको इसके कीमत के बारे मे बताते है अभी तो कंपनी ने अपनी इस नई स्पोर्ट्स बाइक की कीमतों के बारे मे कुछ बात नहीं बताई है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रिलिया इसे करीब 4 से 5 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में ला सकती है। और साथ ही ये कावासाकी और सुजुकी कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सफल होगी। और कावासाकी बाइक का मार्केट मे सत्यानाश कर देगी।